भीमा मंडावी की हत्या में राजनीतिक साजिश की बू आती है- अमित शाह
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियां जोरों पर है. भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे. राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव में अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित किया. अमित शाह ने भाजपा प्रत्याशी संतोष साहू के पक्ष में जनता से वोट करने की अपील की.
चुनावी सभा में पूर्व मंत्री डॉ. रमन सिंह, सांसद अभिषेक सिंह भी साथ पहुंचे. साथ ही सैंकड़ों कार्यकर्ता भी इस चुनावी सभा में शामिल हुए. सभा को संबोधित करते हुए डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस महागठबंधन कोमहाठगबंधन बताया. तो वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा.
कांग्रेस पर साधा निशाना
राजनांदगांव के डोंगरगांव में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आतंकवादियों से ईलु-ईलु कर सकती है. बीजेपी नहीं. बीजेपी ने ईंट का जवाब पत्थर से दिया है. उन्होने कहा कि उमर अब्दुल्ला ने देश को दो हिस्सों में बांटने की बात कही है. मो. अकबर ने राष्ट्र ध्वज का अपमान किया. कांग्रेस के शासन काल में ही मध्यप्रदेश में 281 करोड़ का घोटाला पकड़ा गया.
‘भीमा मंडावी की हत्या हो सकती है राजनीतिक साजिश’
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि बीमारू छत्तीसगढ़ को विकसित छत्तीसगढ़ बनाने की शुरूआत डॉ. रमन सिंह ने की थी. भाजपा विधायक भीमा मंडावी की नक्सलियों ने हत्या कर दी. भीमा मंडावी की हत्या में राजनीतिक साजिश की बू आती है. उन्होने कहा कि भीमा मंडावी की पत्नी ने भी सीबीआई जांच की मांग की है. मंच से अमित शाह ने सीबीआई जांच की मांग की. उन्होने कहा कि जांच के बाद सब दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ में सीबीआई को बैन कर दिया. डॉ. रमन सिंह की सरकार रहते कभी सीबीआई बैन नहीं हुई.
कांग्रेस से मांगा हिसाब
राजनांदगांव में चुनावी सभा संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस को देश ने 55 साल का वक्त दिया था, लेकिन उन्होने कुछ नहीं किया. उन्होने कहा कि विकास के नारों से विकास नहीं होता. कांग्रेस सरकार में आतंकवादी जवानों का सिर काटकर ले जाते थे. लेकिन कांग्रेस ने कोई जवाब नहीं दिया. अब मोदी सरकार ने पुलावामा में हमले का जवाब दिया है.