उत्तराखंड के रुड़की में भीम आर्मी के नेता का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने दोस्त की शादी में पिस्टल और बंदूक लेकर डांस कर रहा है। वीडियो वायरल होने पर मामला पुलिस के संज्ञान में आया। जिसके बाद पुलिस ने भीम आर्मी के नेता सोनू लाठी और बंदूक लाइसेंस धारक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
पुलिस ने बंदूक के लाइसेंस धारक पुरषोत्तम सिंह से बंदूक जब्त कर ली है। साथ ही वीडियो के आधार पर सोनू लाठी से पिस्टल के संबंध में पूछताछ की जा रही है। सोनू लाठी के खिलाफ रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।