
भिलाई- छत्तीसगढ़ के भिलाई से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जहां पर कांग्रेस पार्षद सूरज बंछोर की हत्या कर दी गई है. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि भिलाई 3 के हथखोज निवासी कांग्रेस पार्षद सूरज बंछोर हर दिन शाम को घर के पास वाले तालाब के किनारे बैठने जाते थे. इस दौरान कुछ लोगों ने उनके ऊपर हमला कर दिया. हत्या की वजह आपसी विवाद बताया जा रहा हैं. बता दें भिलाई-चरोदा नगर निगम क्षेत्र में चुनाव होने हैं. इस बार भी वे चुनाव लड़ने की तैयारी में थे.
मिली जानकारी के अनुसार 14 नवंबर को उनका जन्मदिन था जिसमें उन्होंने पार्टी भी दी थी. इस दौरान किसी ने उनकी हत्या कर दी. माना जा रहा है बर्थडे पार्टी के दौरान आपस में विवाद हो गया जहां कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल सूरज बंछोर को अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. जहां पुलिस संदिग्ध आरोपियों की जांच में जुटी हुई है. वहीं कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है.