छत्तीसगढ़
बीजापुर के नक्सली हमले में 2 जवान शहीद,और 4 घायल I
बीजापुर-सुकमा सीमा पर हुए माओवादी हमले में 2 शहीद और 4 घायल जवानों के प्रति CM विष्णुदेव से ने संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि मैं शहीद जवानों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएं प्रकट करता हूं. उनका बलिदान ख़ाली नहीं जाएगा. हमारे जवानों का हौसला और बलिदान राज्य में शांति और सुरक्षा स्थापित करने की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है. आगे उन्होंने कहा माओवाद के खात्मे के लिए हमारी सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान से नक्सली विचलित हैं और कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। माओवाद के खात्मे तक हमारी ये लड़ाई जारी रहेगी।
D.EL.ED अभ्यर्थियों की जीत, B.ED अभ्यर्थियों को झटका..