Bharat Bill Pay : अब घर बैठे भरें स्कूल फीस, किराया और बिल, आरबीआई ने बढ़ाया दायरा
नई दिल्ली। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने एमपीसी बैठक के बाद बुधवार को बताया कि भारत बिल पे सिस्टम (BBPS) का दायरा अब बढ़ाया जा रहा है। अब इसके जरिये सिर्फ रिकरिंग बिल ही नहीं, बल्कि सिंगल पेमेंट भी किए जा सकेंगे। अभी इसके जरिये मर्चेंट को रिकरिंग बिल का भुगतान ही किया जाता है।
गवर्नर दास ने बताया कि अभी तक BBPS के जरिये न तो सिंगल बिल का भुगतान हो सकता था और न ही व्यक्तिगत रूप से कोई राशि स्वीकार कर सकता था। अब इस सिस्टम का दायरा बढ़ाया जा रहा है और इसके जरिये सभी तरह के भुगतान किए जा सकेंगे। BBPS का इस्तेमाल अब रिकरिंग और गैर रिकरिंग दोनों तरह की डिपॉजिट के लिए किया जा सकेगा।
दास ने बताया कि अब BBPS के जरिये पेशेवर सेवाओं की फीस, एजुकेशन फीस, टैक्स भुगतान, किराये का भुगतान या कलेक्शन जैसे काम किए जा सकेंगे। यह लेनदेन व्यक्तिगत और सिंगल भी होगा और रिकरिंग के जरिये भी किया जा सकेगा। इतना ही नहीं यूटिलिटी और मर्चेंट को भी इसके जरिये सिंगल पेमेंट किया जा सकेगा। आप चाहें तो इसका इस्तेमाल कर मकान मालिक को हर महीने किराये का भुगतान कर सकते हैं अथवा अपने सीए या डॉक्टर की फीस भी भर सकते हैं।