राजस्थान। राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो गया है। राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा होंगे। जयपुर में विधायक दल की बैठक में पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से इसे लेकर फैसला लिया गया है।
मूल रूप से भरतपुर के रहने वाले भजनलाल शर्मा सांगानेर से विधायक हैं। शर्मा, प्रदेश महामंत्री के तौर पर कार्य करते रहे हैं। बीजेपी ने उन्हें विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर सांगानेर सीट से चुनाव लड़ाया। भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों से हराया।