
मुंबई। कोरोना संकट के बीच भी बॉलीवुड में फिल्मों और एलबम की रिलीज हो रहे हैं। इस बीच अभिनेत्री कंगना रनोट स्टारर फिल्म थलाइवी में एक्ट्रेस भाग्यश्री नज़र आने वाली हैं। एक्ट्रेस ने लंबे समय से बॉलीवुड फिल्मों से दूर हैं, हालांकि वो कुछ दक्षिण भारतीय फिल्मों में नज़र आई थीं। भाग्यश्री ने सलमान खान स्टारर फिल्म मैंने प्यार किया से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था और इस फिल्म के लिए उन्हें कई अवॉर्ड भी मिले थे, लेकिन फिर वो बॉलीवुड जगत में खास काम नहीं कर पाईं और कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में नज़र आई।
उन्होंने 2013 के बाद भी फिल्मों से लंबा ब्रैक लिया था और अब कंगना की फिल्म से वो वापसी कर रही हैं। बताया जा रहा है कि तमिलनाडू की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के जीवन पर बन रही फिल्म थलाइवी में भाग्यश्री का किरदार काफी अहम होने वाला है और वो जिस किरदार में नज़र आएंगी, वो फिल्म का टर्निंग पॉइंट हो सकता है।
हाल ही में उन्होंने पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि क्या मजबूरियां थीं कि उन्होंने फिल्म से तौबा कर लिया। भाग्यश्री ने कहा कि यह वक्त कठिन तो जरूर था लेकिन मैंने अपने दिल की सुनी और फिर इस बारे में कठिन फैसला लिया।