मुख्यमंत्री बनते ही एक्शन मोड में भगवंत मान, भ्रष्टाचार रोकने किया बड़ा ऐलान
पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज एक बड़ा ऐलान किया है. प्रदेश में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए 23 मार्च को भगत सिंह के शहीदी दिवस पर एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा. पंजाब के लोग अब WhatsApp के जरिए भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज करा सकेंगे. सीएम मान ने कहा कि वह ईमानदार अफसरों और कर्मचारियों के खिलाफ नहीं हैं. लेकिन रिश्वत लेने वालों को बिल्कुल नहीं बख्शा जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सीएम भगवंत मान ने कहा, 23 मार्च को शहीद दिवस मैं हेल्पलाइन शुरू करूंगा जो मेरा पर्सनल वॉट्सऐप नंबर होगा. पंजाब में अगर कोई आपसे घूस मांगता है तो मना न करें, वीडियो या ऑडियो रिकॉर्डिंग बनाकर उस नंबर पर भेज दें. मेरा कार्यालय जांच करेगा और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.
एक वीडियो संदेश में भगवंत मान आगे बोले, 99% लोग ईमानदार हैं जबकि 1% की वजह से सिस्टम बिगड़ता है. मैं ईमानदार ऑफिसर्स के साथ हमेशा खड़ा हूं. हफ्ता वसूली के लिए कोई भी नेता किसी अधिकारी को परेशान नहीं करेगा.
वहीं आज भगवंत मान ने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद अपनी पहली बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राज्य के पुलिस प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों से अपने कर्तव्यों का पालन करने को कहा है.