छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
कोरोना संकट के बीच 3 ट्रेनें 4 सितंबर से फिर पटरी पर दौड़ेंगी…ये ट्रेनें चलेंगी
रायपुर। कोरोना संक्रमण के बीच पिछले पांच माह से बंद ट्रेनें एक बार फिर पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे शुक्रवार 4 सितंबर से तीन ट्रेनों का परिचालन शुरू करने जा रहा है। तीनों ही ट्रेनें रायपुर मंडल की हैं। इसमें रायपुर-कोरबा, दुर्ग-अंबिकापुर इंटरसिटी और रायपुर-केवटी डेमू शामिल हैं। इन ट्रेनों को लेकर रेलवे प्रशासन ने टाइम टेबल भी जारी कर दिया है।
तीनों ही ट्रेनें फिलहाल रेलवे स्पेशल के तौर पर चलाएगा। यानी अभी ये नियत समय 30 सितंबर तक के लिए ही तय की गई हैं। यात्रियों की संख्या और कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए रेलवे प्रशासन इसके फेरे में विस्तार करने का निर्णय लेगा। ट्रेनों के शुरू होने से राजधानी के साथ राज्यभर के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
ये ट्रेनें चलेंगी
- दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस
- रायपुर-कोरबा इंटरसिटी
- रायपुर-केवटी मेमू
- भुवनेश्वर-अहमदाबाद स्पेशल भी शुरू