
धमतरी। धमतरी से सुसाइड को लेकर एक घटना सामने आई है. जहाँ शादी से पहले ही एक युवक ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जहाँ सभी घर में शादी को लेकर तैयारियां में व्यस्थ थे। इस बीच बेटे की दुखद खबर सामने आई. आत्महत्या का कारण अभी तक पता नही चल पाया है.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक नगर पंचायत नगरी में बाबू के पोस्ट पर पदस्थ था। शव के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार घटना नगरी थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 4 की है। मृतक का नाम नरेंद्र साहू था। मृतक युवक की शादी रायपुर में 6 फरवरी को होने वाली थी। इस बीच बेटे ने कमरे में फांसी लगा ली. पुलिस इस पूओरे मामले में जाँच कर रही हैं। वहीं, पुलिस ने मृतक के मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया है।