ब्रेकिंग न्यूज़
अंतिम संस्कार के लिए जमा भीड़ पर मधुमक्खियों का हमला, 80 लोग जख्मी
राजस्थान। सीकर जिले में एक शख्स के अंतिम संस्कार के लिए इकट्ठे हुए लोगों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों के इस हमले में 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना रिंगस पुलिस स्टेशन इलाके के महरौली गांव की है।
जानकारी के मुताबिक, सीकर जिले में बीते मंगलवार को सांवरमल नाम के व्यक्ति की सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई थी। जिसके अंतिम संस्कार में रिश्तेदार और परिचित लोग शामिल हुए। शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले गए थे, इसी दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने उनपर हमला कर दिया। इसमें 80 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया है।