PMO में संयुक्त सचिव नियुक्त हुए IAS डॉ रोहित यादव
पीएमओ में लगातार बढ रहा छत्तीसगढ के आइएएस अफसरों का विश्वास
रायपुर। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO ) में छत्तीसगढ़ कैडर (Chhattisgarh cadre) के IAS अफसर डॉ रोहित यादव को संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। IAS डॉ राहित यादव 2002 बैच के आईएएस अफसर हैं। IAS डॉ रोहित यादव की पत्नी भी आईएएस हैं और वह भी सेंट्रल डेपुटेशन (Central Deputation) में हैं। इससे पहले PMO में छत्तीसगढ के बीवीआर सुग्रमण्यम और अमित अग्रवाल कार्य कर चुके हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO ) में छत्तीसगढ के IAS और IPS अफसरों की खासी मांग रहती है। यही कारण है कि यहां से सेंट्रल डेपुटेशन पर जाने के लिए लोग अक्सर तैयार रहते हैं।
2017 में गए थे सेंट्रल डेपुटेशन पर:
दरअसल डॉ रोहित यादव 2017 में सेंट्रल डेपुटेशन (Central Deputation) पर नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु के प्राइवेट सेक्रेटरी बनकर भारत सरकार में गए थे। मोदी सरकार की दूसरी पारी में उन्हें नागरिक उड्डयन से इस्पात मंत्रालय में डायरेक्टर बनाया गया था। फिर कुछ माह बाद भारत सरकार ने उन्हें इस्पात मंत्रालय में ही प्रमोट कर ज्वाइंट सेक्रेटरी बनाया था। डॉ रोहित यादव एक बेहद सुलझे हुए आईएएस अफसर माने जाते हैं। छत्तीसगढ में उन्होंने तमाम ऐसे उल्लेखनीय कार्य किए हैं जिसके लिए उनको लोग याद करते हैं। उनका पीएमओ में जाना छत्तीसगढ और 2 55 करोड़ छत्तीसगढियों के लिए गौरव की बात है।