Uncategorized
शहर की बीच सड़कों पर दिखे भालू, भालुओं का वीडियो आया सामने, लोगों में दहशत का माहौल

सूरजपुर। भालू जंगल से निकल कर जिला मुख्यालय में पहुँचा। शहर की बीच सड़कों पर घूमते हुए भालुओं वीडियो सामने आया है. SDM ऑफिस के पास सड़क पार करते तीन भालू दिखे। लोगो में दहशत का माहौल। वहीं जंगल से शहर की ओर भालुओं के आने की सूचना पर वन विभाग अलर्ट हो गया है और भालुओं की तलाश में वन अमला जुट गया है.