सूरजपुर। जिले में वन्य जीवों की लगातार हो रही मौत से विभाग को किसी तरह का कोई सारोकार नहीं है. जिले के पर्यटन स्थल गांव बाँक में एक भालू की तड़प-तड़प कर मौत हो गई. वहीं हाल ही में एक हिरण की मौत भी हो चुकी है. भालु की मौत के बाद विभाग ने आवश्यक कार्यवाही कर अतिम संस्कार कर दिया।
यह पुरा मामला कुदरगढ़ वन परिक्षेत्र के ग्राम बाक का है. जहां वनों की सुरक्षा के मददेनजर काटेदार फेसिंग तार लगाये गये है. उसी काटेदार फेसिंग तार की चपेट में भालू आ गया था. जिससे वह लहुलुहान होकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. बताया जा रहा कि भालू घायल अवस्था में कई घंटो तड़पते रहा, जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग को भी दिया था लेकिन विभाग की नींद तब टुटी जब भालू के प्राण निकल गये. बहरहाल मौके पर पहुंचे वन अमला ने आवश्यक कार्यवाही कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।