बीडीएस-एमडीएस की परीक्षा पर 7 जून तक रोक
बिलासपुर। पूरे प्रदेश में कोरोना चरम पर है। इस संक्रमण से शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमा गई है। इस बीच एक बड़ी खबर मिली है कि रायपुर की आयुष यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित होने वाली बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) और मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (एमडीएस) की ऑफलाइन परीक्षा पर 7 जून तक रोक लगा दी है। बता दें कि एमडीएस और बीडीएस का एग्जाम यूनिवर्सिटी 3 मई से लेकर 13 मई के बीच शुरू करने जा रही थी।
दरअसल इस मामले में एक याचिका दायर किया किया है, जिसकी सुनवाई हाईकोर्ट समर वेकेशन के बाद करेगा। जस्टिस पी. सेम.कोशी की सिंगल बेंच ने पूरे मामले में सुनवाई के बाद याचिकाकर्ताओं की अपील स्वीकार करते हुए यूनिवर्सिटी के आदेश पर रोक लगा दी थी। साथ ही हाईकोर्ट ने यूनिवर्सिटी को नोटिस जारी कर मामले में जवाब भी मांगा था।
अब इसकी सुनवाई 7 जून को होगी इसलिए यह तय हो गया है कि एमडीएस और बीडीएस दोनों ही परीक्षाएं इसके बाद होगी। यह परीक्षाएं ऑफलाइन होंगी या ऑनलाइन यह भी हाईकोर्ट के आदेश के बाद ही स्पष्ट होगा। हालांकि जब तक इस पर कोई फैसला नहीं आता, तब तक एग्जाम पर रोक लगा दी गई है।