
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने एक खेल पत्रकार पर दो साल का बैन लगा दिया है। इस पत्रकार ने विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को डराने और धमकाने की कोशिश की थी।
बीसीसीआई ने बोरिया मजूमदार को रिद्धिमान साहा को धमकाने के लिए दो साल का बैन लगाने का फैसला किया है। वे अगले दो साल तक किसी भी घरेलू, नेशनल और इंटरनेशनल क्रिकेट मैच का हिस्सा नहीं होंगे। यहां तक कि बीसीसीआई इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी से भी गुहार लगाएगी कि आईसीसी इवेंट में इस खेल पत्रकार को स्टेडियम में घुसने का मौका न मिले। एक केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी, रिद्धिमान साहा ने 23 फरवरी को पत्रकार के खिलाफ ट्वीट्स की एक सीरीज पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने साहा को धमकी दी थी कि वो उनका करियर खत्म कर सकते हैं। हालांकि, इसके बचाव में बोरिया मजूमदार ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें साहा के ट्वीट्स को डॉक्टर्ड बताया था।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, रिद्धिमान साहा के समर्थन में वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान, हरभजन सिंह समेत तमाम खिलाड़ियों ने ट्वीट किया था और बीसीसीआई से बैन की मांग की थी। उनको इसका दोषी पाया गया और बीसीसीआई ने दो साल के लिए बोरिया मजूमदार को बैन कर दिया।