झांसी। झांसी के पास बबीना छावनी में इसी टी-90 टैंक हादसे का शिकार हो गई। यहां टी-90 टैंक से फायरिंग एक्सरसाइज की जा रही थी, लेकिन इस दौरान टैंक का बैरल फट गया। इस दुर्घटना में भारतीय सेना के दो जवानों की जान चली गई।
इस दुर्घटना में जिन दो जवानों की जान गई है, उनमें से एक जेसीओ था। भारतीय सेना के अधिकारियो ने बताया कि मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया गया है।