Bank Holidays In October: अक्टूबर का ये पूरा महीने छुट्टियों से भरा हुआ होगा.अक्टूबर में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को शामिल करते हुए अक्टूबर माह में बैंक कुल 21 दिन बंद रहेंगे.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पास कुछ विशेष राज्यों के आधार पर कुछ क्षेत्रीय छुट्टियों के साथ सभी सार्वजनिक छुट्टियों पर बैंकों को बंद रखने के लिए कुछ दिशा निर्देश हैं. बता दें, संबंधित राज्यों की राज्य सरकारें क्षेत्रीय छुट्टियां तय करती हैं
जानिए अक्टूबर में किस दिन बैंक बंद रहेंगे…….
1 October को गंगटोक में अर्ध वार्षिक बैंक क्लोजिंग अकाउंट की वजह काम प्रभावित रहेगा.
2 October को गांधी जयंती की वजह से अगरतला से लेकर तिरुवनंतपुरम तक बैंक बंद रहेंगे.
3 October रविवार की छुट्टी.
6 October अगरतला, बेंगलुरू, कोलकाता में महालाय अमावस्या की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
7 October को इम्फाल में बैंक नहीं खुलेंगे.
9 October शनिवार की छुट्टी रहेगी.
10 October रविवार की छुट्टी रहेगी.
12 October महासप्तमी की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
13 October महाअष्टमी की वजह से अगरतला, भुवनेश्वर, गंगटोक, गुवाहाटी, इम्फाल, कोलकाता, पटना, रांची में बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी.
14 October अगरतला, बेंगलुरू, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, कानपुर, कोलकाता, रांची, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग, तिरूअनंनतपुरम में महानवमी की वजह से बैंक बंद रहेंगे
15 October दशहरा की वजह से अगरतला, अहमदाबाद से लेकर तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे. हालांकि इस दिन इम्फाॅल और शिमला में बैंक खुले रहेंगे.
16 October गंगटोक में बैंक दुर्गा पूजा की छुट्टी रहेगी.
17 October रविवार की छुट्टी रहेगी.
18 October गुवाहाटी में कटि बीहू की छुट्टी रहेगी.
19 October अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इम्फाल, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर और तिरूअनंनतपुरम में ईद-ए-मिलाद की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
20 October अगरतला, बेंगलुरू, चंडीगढ़, कोलकाता, शिमला में वाल्मिकी जयंती की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
22 October जम्मू और श्रीनगर में बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी.
23 October शनिवार की छुट्टी रहेगी.
24 October रविवार की छुट्टी रहेगी.
26 October परिग्रहण दिवस की वजह से जम्मू और श्रीनगर में बैंक नहीं खुलेंगे.
31 October रविवार.