नई दिल्ली- कल यानी 1 मार्च महीने से 13 दिन के लिए बैंक बंद रहने वाले हैं. तो जल्दी अपने जरूरी कामों को निपटा लें, क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक ने छुट्टियों की पूरी लिस्ट जारी कर दी है. जिसके अनुसार मार्च महीने में 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसलिए घर से निकलने के पहले अगर आप भी मार्च महीने में बैंक से संबंधित कोई काम करना चाहते हैं तो ब्रांच जाने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें….
आरबीआई ने दी जानकारी….
मार्च महीने में बैंकों की कुल 13 दिन की छुट्टियों में 4 छुट्टी रविवार के हैं. इसके अलावा इनमें कई छुट्टियां लगातार भी पड़ने वाली है. लेकिन इसके साथ ही ये जान लें कि कई छुट्टियां ऐसी भी हैं जो पूरे देश में एक साथ नहीं पड़ेंगी, यानी पूरे देश में एक साथ 13 दिन बैंक बंद नहीं रहेंगे. आरबीआई की वेबसाइट पर दी गई अवकाश की सूची के अनुसार, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में हैं. आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं.
छुट्टियों की लिस्ट…
तारीख दिन
1 मार्च महाशिवरात्रि अगरतला, आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, नई दिल्ली, पणजी, पटना और शिलांग को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद
3 मार्च लोसार गंगटोक में बैंक बंद
4 मार्च चपचार कुट आइजोल में बैंक बंद
6 मार्च रविवार साप्ताहिक अवकाश
12 मार्च शनिवार महीने का दूसरा शनिवार
13 मार्च रविवार साप्ताहिक अवकाश
17 मार्च होलिका दहन देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची में बैंक बंद
18 मार्च होली/धुलेटी/डोल जात्रा बेंगलुरु, भुबनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद
19 मार्च होली/याओसांग भुबनेश्वर, इंफाल और पटना में बैंक बंद
20 मार्च रविवार साप्ताहिक अवकाश
22 मार्च बिहार दिवस पटना में बैंक बंद
26 मार्च शनिवार महीने का चौथा शनिवार
27 मार्च रविवार साप्ताहिक अवकाश