जांजगीर- चांपा से दीपक यादव की रिपोर्ट
जांजगीर- चांपा। जिले के ग्राम धाराशिव में जन धन योजना के पैसा मुहैया कराने बैंक ( Bank) के अधिकारी ( Officer) – कर्मचारी पहुंचे । धाराशिव कोरोना वायरस ( covid 19) को लेकर पुरे भारत में लाक डाउन लागू है और सोशल डिस्टेंश ( Social distancing) बनाये रखना जरूरी है जिससे ध्यान में रखते हुए बैंक कर्मचारी स्वयं गांव- गांव में जाकर पैसा वितरण कर रहे हैं।
तहसीलदार ने दी समझाइश
गांव का दौरा करने पहुंचे जांजगीर तहसीलदार ( Tahsildar) प्रकाश साहू ने लोगों को सोशल डिस्पेंसिंग मेंटेन करने की समझाइश दी। उन्होंने कहा कि लोग पैसे निकाले लेकिन सुरक्षित दूरी बनाए रखें । इसके अलावा उन्होंने गांव में पहुंचकर जन कल्याणकारी कार्य करने वाले बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी।
पैसे पाकर खिले ग्रामीणों के चेहरे
बैंक अधिकारियों ने जैसे ही ग्रामीणों को उनकी जरूरत का पैसा उन्हें उपलब्ध कराया खुशी से उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। ग्रामीणों को लॉक डाउन के दौरान पैसों ( cash) की बहुत सख्त जरूरत थी। ऐसे में उन्हें पैसे उनके गांव में ही मिल गए। इससे वे सभी बेहद खुश दिखाई दे रहे थे।