बड़ी खबर : बांग्लादेश के स्टार प्लेयर मुशफिकुर रहीम ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय से लिया संन्यास

Mushfiqur Rahim Retirement: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज विकेटकीपर और बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim Retirement) ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। एशिया कप 2022 सीजन में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद मुश्फिकुर रहीम ने संन्यास का ऐलान किया है। 35 साल के मुश्फिकुर रहीम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है। उन्होंने यह साफ किया है कि वह वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे।
मुश्फिकुर रहीम ने टट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने अपने संन्यास लेने के कारणों का भी खुलासा किया है। मुश्फिकुर ने कहा कि वह फ्रेंचाइजी लीग खेलते रहेंगे।
मुशफिकुर रहीम ने ट्वीट में लिखा, ‘मैं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान करता हूं। मैं अब अपना पूरा फोकस सिर्फ टेस्ट और वनडे क्रिकेट पर ही लगाना चाहता हूं। मैं फ्रेंचाइजी लीग खेलने के लिए उपलब्ध रहूंगा, जब और जहां मौका मिलेगा, मैं खेलूंगा। मैं अब अगले दो फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे) में अपने देश का प्रतिनिधित्व करता रहूंगा।’
Mushfiqur Rahim announces retirement from T20I cricket
Read @ANI Story | https://t.co/bsdXLjMNZW#MushfiqurRahim #T20Is #BangladeshCricket #AsiaCup2022 pic.twitter.com/ujezO1wXBk
— ANI Digital (@ani_digital) September 4, 2022