विधानसभा घेराव पर गरमाई राजनीति,बीजेपी ने कांग्रेस पर कसा तंज….

छत्तीसगढ़ में हुए कांग्रेस के विधानसभा घेराव को लेकर राजनीति गरमा में गरमा गर्मी हो रही हैं, और वार पलटवार का दौर भी शुरू हो चूका हैं। इसी कड़ी में भाजपा के प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कांग्रेस और महापौर पर तंज कस्ते हुए कहा कि कांग्रेस का विधानसभा घेराव पूरी तरह से विफल रहा हैं। घेराव में किसी ब्लॉक से ना ज्यादा कार्यकर्ता आये न ही रायपुर के कार्यकर्ता दिखे , जिसे छुपाने के लिए कांग्रेस के बड़े नेताओं ने पुलिस से झुमा – झपटी की .. साथ ही उन्होंने कहा कि दुःख की बात है कि महापौर के एजाज ढेबर पहले पुलिस के साथ बदसलूकी कि फिर अपने नाम को चमकने के लिये घायल होने का बहाना करना चालू कर दिया। वही पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा की भाजपा के पास कोई बड़ा मुद्दा नहीं हैं , इसलिए वो ऐसे मुद्दे उछलती हैं। कांग्रेस गाँधीवादी विचारधारा की पार्टी हैं , गोडसेवादी विचारधारा की पार्टी नही हैं।
लोकसभा सत्र चर्चा के लिए होता है,PM को गाली देने के लिए नहीं, किरण रिज्जू का बिपक्ष पर हमला..