Baloda Bazar Violence : बलौदाबाजार आगजनी मामले में सरकार सख्त, देर रात कलेक्टर, SP की गई छुट्टी, आदेश जारी…
रायपुर। बलौदाबाज़ार हिंसा में छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार ने कड़ा फैसला लेते हुए कल आधी रात जिले के कलेक्टर के एल चौहान और एसएसपी सदानंद को हटा दिया है। 2011 बैच के IAS दीपक सोनी को बलौदा बाजार का नया कलेक्टर बनाया गया है. वहीं अंबिकापुर के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल को सरकार ने बलौदा बाजार के कप्तान का दायित्व सौंपा है.
एक्शन में सरकार
बलौदा बाजार हिंसा की घटना को देखते हुए मुख्यमंत्री ने कल जशपुर के दो दिन के दौरा को निरस्त कर दिया. कल दिन भर वे हाई लेवल की मीटिंग में व्यस्त रहे. सीनियर अफसरों की उन्होंने तलब की थी. मुख्यमंत्री ने हिंसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
सतनामी समाज ने किया इंकार
मुख्यमंत्री से कल शाम मिलने पहुंचे सतनामी समाज के नेताओं ने घटना में अपने लोगों के हाथ होने से इंकार किया. सतनामी समाज के लोगों ने कहा कि समाज को बदनाम करने के लिए असामाजिक तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया. समाज के लोगों ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने कहा.
सतनामी समाज ने सीएम के साथ की मीटिंग
सतनामी समाज के राज्यभर से आए प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री साय से कल यहां उनके निवास कार्यालय में मुलाकात की और बलौदाबाजार जिले में हुई घटना के संबंध में शांति और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण चर्चा की और एक बार फिर शांति स्थापित करने के लिए मिलकर काम करने का संकल्प दोहराया.
लाखों कर्मचारियों का नियमितिकरण जल्द, देखें प्रदेशाध्यक्ष रवि गढ़पाले ने क्या कहा…