दिनेश गुप्ता, गीदम। स्वर्गीय बलिराम कश्यप की स्मृति में स्पोर्ट्स क्लब गीदम के द्वारा आयोजित ड्यूस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज का मैच पोटनार और पुलिस लाइन कारली के मध्य खेला गया। जिसमें पोटानार की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पोटनार की टीम ने निर्धारित 17 ओवरों में 132 रन बनाए। जिसमे कुरसो ने 27 रन तथा निर्मल ने 19 रन का योगदान दिया।
पुलिस लाइनकारली की टीम की ओर से बसंत ने 3 विकेट और गौरव आनंद व देवेंद्र ने दो-दो विकेट लिए। 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पुलिस लाइन कारली की टीम ने सधी हुई शुरुआत की। टीम के बल्लेबाज इस अच्छी शुरुआत का फायदा नही उठा पाये। और टीम को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा।
अंतिम समय में यह मैच अत्यधिक रोमांचक स्थिति में पहुँच गया था। परन्तु कारली की टीम जीत नही पायी। कारली की टीम की ओर से चिरंजीव ने शानदार 32 रनों की पारी खेली। इसके अलावा प्रकाश और रवि ने भी क्रमशः 20 एवं 24 रन बनाएं। पोटनार की टीम की ओर से बल्लू ने दो विकेट और भूपेंद्र ने एक विकेट लिया।
आज का दूसरा मैच भोपालपटनम विरुद्ध सुकमा
आज का दूसरा मैच भोपालपटनम विरुद्ध सुकमा के मध्य मैच खेला गया। जिसमें सुकमा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओव्हर में 5 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाये। जिसमे टीम की ओर से राकेश ने 33 व सचिन ने 39 रन की शानदार पारी खेली। भोपालपटनम की टीम की ओर से दीपक ने 3 और मोहीत ने 1 विकेट लिया।
185 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भोपालपटनम की टीम की शुरुवात खराब रही और लगातार विकेट खोते रहे। जिसके कारण पूरी टीम 18वे ओव्हर में 114 रन पर ही सिमट गई। टीम की ओर से ज्ञानी ने 13 रन और इरफान ने 18 रन की पारी खेली। सुकमा टीम के गेंदबाज मनोज ने 5 व राहुल ने 3 विकेट हासिल किया । इस तरह से सुकमा की टीम ने इस मैच में 70 रन से जीत हासिल की।