कानपुर। उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव जारी है. वहीं चुनावों में बयानों का दौर तेज होता जा रहा है. जहाँ कानपुर के आर्यनगर से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक अमिताभ बाजपेई (Amitabh Bajpai) का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उनका बयान हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है.
इस वीडियो में अमिताभ बाजपेई सुंदरकांड को लेकर कहा कि ‘मैंने सुंदरकांड इसलिए कराया की मेरी पत्नी सुंदर है और मैं कांड करता हूं।’ आपकी पत्नी भी सुन्दर है। बताया जा रहा है कि ये वायरल वीडियो भुसाटोली बर्तन बाजार का है, यहां एक जनसभा को सबोधित करते हुए उन्होंने उक्त बातें कहीं है।
कानपुर के सपा विधायक की बेहूदगी तो देखिए pic.twitter.com/eiETNHnmF3
— Pawan Srivastava Journalist (@Pawanuppatrika) February 18, 2022
बता दें कि हाल ही में अमिताभ बाजपेई की शादी की सालगिरह थी और इस दौरान उन्होंने सुंदरकांड कार्यक्रम का आयोजन कराया. इसी दौरान भारी भीड़ थी और उन्होंने धार्मिक कार्यक्रम को कॉमेडी शो बनाने के उद्देश्य से एक ऐसा बयान दे दिया जिसे कि धार्मिक जुड़ाव से लोग भी हिंदू धर्म ग्रंथों का अपमान बता रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान तमाम जनता के सामने उन्होंने स्वीकारा कि वे कांड रहते हैं और उनकी पत्नी तो सुंदर हैं ही इसीलिए उन्होंने ये सुदंर कांड का आयोजन करवाया है.
धर्मग्रन्थ का अपमान जैसी कोई बात नहीं- अमिताभ बाजपेई
बाद में उन्होंने इसपर सफाई देते हुए कहा कि इसमें धर्मग्रन्थ का अपमान जैसी कोई बात नहीं है और यह बीजेपी वालों का प्रॉपेगैंडा है.