शहीद दिवस पर आज राजधानी रायपुर में B.ED सहायक शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। प्रदर्शनकारियों ने भाटागाँव बस स्टैंड से भगत सिंह चौक तक रैली निकालकर अपना विरोध सरकार के प्रति जाहिर किया। इस प्रदर्शन में अभ्यर्थियों ने देश के तीन वीर सपूतों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की वेशभूषा धारण कर रैली निकाली है जिसमें भारी संख्या में B.ED के शिक्षक शामिल हुए।
इसे कुछ दिन पहले ही प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री को खून से पत्र लिखकर अपनी पीड़ा व्यक्त की थी। शिक्षकों की प्रमुख मांग है। कि लंबे समय से लंबित समायोजन प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जाए। प्रदर्शन को लेकर आंदोलनकारी शिक्षकों का कहना है। कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, उनका अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। स्थिति को देखते हुए प्रशासन भी सतर्क है, वहीं अभ्यर्थी अपनी मांग पूरी होने तक डटे रहने का संकल्प कर चुके है।