बौद्धिक संपदा अधिकार पर जागरुकता कार्यक्रम सम्पन्न

रायपुर। मैट्स विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल द्वारा बौद्धिक संपदा अधिकार विषय पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार में विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं प्राध्यापकों को पेटेंट से संबंधित विभिन्न नियमों के बारे में अनेक महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गईं।
मैट्स विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रभारी श्रीकांत ने बताया कि इस वेबिनार के मुख्य अतिथि चेन्नई के देवेंद्र कुमार देशमुख थे जिन्होंने बौद्धिक संपदा अधिकार, पेटेंट, डिजाइन, कॉपीराइट, ट्रेडमार्क सहित अनेक महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान कीं। इस वेबिनार में मैट्स विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गजराज पगारिया, महानिदेशक प्रियेश पगारिया, कुलपति प्रो के.पी. यादव, उपकुलपति डॉ दीपिका ढांढ, कुलसचिव गोकुलानंदा पंडा सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण, शोधार्थीगण, विद्यार्थीगण उपस्थित थे।