पैरालंपिक में दो गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी अवनी, मोना अग्रवाल ने कांस्य पदक पर जमाया कब्जा, PM मोदी ने दोनों को कुछ इस तरह दी बधाई …
अवनि लेखरा पैरालंपिक में इतिहास रच दिया है, दरअसल अवनि लखेरा पैरालंपिक दो गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं. इसके अलावा वह पैरालंपिक में 3 मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई, ये भी एक अनूठा रिकॉर्ड है.
पेरिस पैरालंपिक के दूसरे दिन (30 अगस्त) भारत की भारतीय निशानेबाज अवनि लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (SH1) इवेंट में गोल्ड मेडल जीता. वहीं इसी इवेंट में भारत की मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल कब्जाया. भारत के पेरिस पैरालंपिक में दो मेडल आने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी.
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा- अवनि लेखरा को R2 महिला 10M एयर राइफल SH1 स्पर्धा में प्रतिष्ठित गोल्ड जीतने के लिए बधाई. उन्होंने इतिहास भी रच दिया, वह 3 पैरालंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट हैं. उनका समर्पण भारत को गौरवान्वित करता है.
वहीं मोना अग्रवाल को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने लिखा- मोना अग्रवाल को पेरिस पैरालिंपिक 2024 में R2 महिला 10m एयर राइफल SH1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर बधाई. उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि उनके समर्पण और उत्कृष्टता की खोज को दर्शाती है. भारत को मोना पर गर्व है.
स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा ऐलान,हार्ट व पोस्टमार्टम के लिए आयेगी हाईटेक मशीन