आकर्षक आफरः रायपुर इन वार्डों में टीका लगवाने पर मिलेगा इनाम

रायपुर। प्रदेश में कहीं वैक्सीन को लेकर लोगों का भ्रम दूर करने की कोशिश की जा रही है तो कहीं इनाम का आॅफर दिया जा रहा है। इसी तरह रायपुर के वार्डों में भी टीकाकरण के लिए लुभावने आफर दिए जा रहे हैं। इस बीच शहीद हेमू कालाणी वार्ड के पार्षद और जोन अध्यक्ष हरदीप सिंह बंटी होरा और पुरानी बस्ती वार्ड के पार्षद एमआईसी मेंबर जितेंद्र अग्रवाल ने अपनी तरफ से वैक्सीनेशन करवाने वाले लोगों में गिफ्ट बांटने की घोषणा की है।
वार्ड 28 शहीद हेमू कालाणी वार्ड के देवेन्द्र नगर कन्या महाविद्यालय में वैक्सीन लगाई जा रही है। पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वालों को प्रेशर कूकर, कपड़े प्रेस करने की स्त्री, रेनकोट, छाता दिए जाएंगे। महंत लक्ष्मी नारायण वार्ड में 27 से 29 जून तक टीका लगवाने हर बीपीएल राशनकार्ड धारक को एक किलो शक्कर दी जाएगी। इसके बाद 4 जुलाई तक सभी के नामों की चिट जमा की जाएगी। लकी ड्रॉ में टीवी, मिक्सर और स्त्री दी जाएगी।
पार्षद बंटी होरा और जितेंद्र अग्रवाल का कहना है कि गिफ्ट बांटने का ऐलान इसलिए किया गया है ताकि लोगों में टीका लगवाने की रुचि पैदा हो और अधिक से अधिक लोग आगे आकर टीकाकरण कराएं। उन्हें वैक्सीनेशन के बाद सेहत का तो तोहफा मिलेगा ही साथ ही साथ घर पर इस्तेमाल में लाई जा सकने वाली चीजें भी बतौर गिफ्ट बांटी जाएगी। इसके लिए लकी ड्रॉ का सिस्टम होगा। टीका लगवाने के बाद लोगों के नाम की चिट वैक्सीनेशन सेंटर पर जमा होगी। इनमें से चुने जाने वाले लकी विनर्स को ये उपहार मिलेंगे।