रायपुर। राजधानी रायपुर की सुगम यातायात में नियमों का उल्लंघन करने वाले लापरवाह वाहन चालकों के लिए बुरी खबर है, लापरवाह वाहन चालक हो जाए सावधान , क्योंकि रैड लाइट जम्प करना अब आपको काफी महंगा पड़ने वाला है। नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत रैड लाइट जम्प करने पर अब 300 की जगह 2000 का जुर्माना भरना होगा।
बता दें कि राजधानी रायपुर के प्रमुख चौक चौराहों पर रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्थापित सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध नए मोटर यान अधिनियम के तहत बढ़ी हुई जुर्माने की राशि से चालान जारी किया जाएगा। जिसके तहत रेड लाइट जंप, रॉन्ग साइड मूवमेंट, बिना हेलमेट, दो पहिया में तीन सवारी, तेज रफ्तार एवं स्टाॅप लाइन का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के विरुद्ध e -challan नोटिस जारी किया जा रहा है। जिसके तहत उल्लंघन कर्ता वाहन चालक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर s.m.s. व्हाट्सएप मैसेज वॉइस कॉल मैसेज एवं स्पीड पोस्ट के माध्यम से ई चालान नोटिस भेजा जा रहा है ।
बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में यातायात पुलिस रायपुर द्वारा लापरवाही से वाहन चलने वालों के लिए
ई चालान कार्यवाही में नए मोटर यान अधिनियम के तहत दिए गए जुर्माना राशि अपडेट करने हेतु NIC को पत्राचार किया गया था जिस पर एनआईसी द्वारा रेड लाइट जंप करने पर अब 300 की जगह ₹2000 एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने पर 1000 के जगह ₹2000 जुर्माने का अपडेट कर दिया गया है।
यातायात पुलिस रायपुर की नई पहल अब पब्लिक द्वारा भेजे गए वायलेशन फुटेज पर जारी होगा ई चालान जी हां यातायात पुलिस रायपुर द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित एवं नियंत्रित रखने हेतु लगातार नित नए प्रयोग एवं प्रयास किए जाते रहे हैं इसी प्रयोग में आप पब्लिक द्वारा भेजे गए वीडियो फुटेज आधार मानकर उल्लंघन करता वाहन चालक के विरुद्ध ई चालान नोटिस जारी की जाएगी जिसके लिए शिकायतकर्ता को उल्लंघन करता का वीडियो फुटेज अथवा फोटोग्राफ्स (दिनांक घटना समय डिटेल्स के साथ) यातायात पुलिस रायपुर के व्हाट्सएप complaint नंबर 94791 91234 पर व्हाट्सएप करना होगा शिकायतकर्ता का नाम पता सर्वथा गोपनीय रहेगा।