तमिलनाडु। चेन्नई में एयरकंडीशनर में विस्फोट होने के कारण कमरे में सो रहे एक शख्स की मौत हो गई। घटना के बाद युवक का जला हुआ शव बरामद किया गया है।
यह घटना चेन्नई के थिरुवीका नगर की है। घटना रविवार रात की है जब एक एयरकंडीशनर में विस्फोट होने के कारण कमरे में सो रहे 28 वर्षीय शख्स की मौत हो गई। यह धमाका ग्राउंड फ्लोर के एक कमरे में हुआ। धमाके की आवाज सुनकर पहली मंजिल पर मौजूद शख्स के पिता भागे भागे वहां पहुंचे तब तक कमरे में आग लग चुकी थी। उन्होंने तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलाया लेकिन तब तक शख्स की मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंचे फाटर ब्रिगेड की टीम और बचाव दल ने कहा कि शॉर्ट सर्किट के कारण एयरकंडीशनर में विस्फोट हो सकता है। फिलहाल जांच के बाद इस मामले को कुछ स्पष्ट हो पाएगा।
मृतक की पहचान स्थानीय इलाके में दूध की दुकान चलाने वाले श्याम नाम एक शख्स के रूप में हुई है। सूचना मिले ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में पूछताछ शुरू की। दमकल एवं बचावकर्मी मौके पर पहुंच गए थे और उन्होंने आग बुझाई इसके बाद श्याम का जला हुआ शव बरामद किया। उन्होंने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।