big breakingcrimeक्राइमछत्तीसगढ़बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़युथ अड्डारायपुरलाइफ स्टाइलहादसाहेल्थ

रेलवे स्टेशन मे दौड़ा दौडाकर किया चाकू से हमला, देखिए वारदात का cctv और वज़ह!

Attack with a knife after running in the railway station, see the CCTV of the incident and time!

हिमांशु/राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन परिसर में चाकूबाजी का मामला सामने आई है। वारदात की वजह को लेकर बताया जा रहा…दोस्त से पैसे लेकर बिना बताए बाल कटवा लिए और इसी बात को लेकर गाली गलौज और विवाद हुआ। इस विवाद में दोस्त ने अपने दूसरे दोस्त को चाकू मारकर फरार हो गया।

पुलिस के मुताबिक देर शाम स्टेशन परिसर में मंदिर के पास चार दोस्त शिवकुमार साहु, रामकुमार साहु, अनिकेत साहु और लक्की यादव जयपुर से रायपुर स्टेशन मे उतरे थे और उन्हें दूसरी ट्रेन से जांजगीर जाना था, लेकिन ट्रेन लेट होने के कारण स्टेशन के बाहर आये और पीड़ित ने आरोपी लक्की यादव से 500 रुपए लेकर बाल कटवा लिए। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया।

लक्की यादव शिवकुमार को गालियां देने लगा और इसी बीच मारपीट होने लगी। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि, आरोपी लक्की यादव ने अपने पास रखे चाकू से शिवकुमार साहु के जांघ पर वार कर दिया और फरार हो गया। स्टेशन परिसर में हुई चाकूबाजी का सीसीटीवी सामने आया है। फिलहाल जीआरपी थाना पुलिस ने घायल शिवकुमार साहु को मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया और चाकूबाजी की धाराओ में मामला दर्जकर फरार आरोपी लक्की यादव की तलाश शुरू कर दी है

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close