एटीएम पर चोरों का हमला, उखाड़कर ले जाने की असफल कोशिश, पुलिस ने शुरू की जांच

मनेन्द्रगढ़। अभी तक आपने छोटी-बड़ी चोरियों, फ्राड के बारे में ही सुना होगा लेकिन कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ में नदी पार इलाके में बीती रात अज्ञात चोरों ने जयसवाल पेट्रोल पंप के बगल में लगे एटीएम को ही उखाड़कर ले जाने का असफल प्रयास किया। इस मौके पर सायरन बज जाने से चोरों के मंसूबे पूरे नहीं हो सके और उन्हें वारदात को अंजाम देने का मौका नहीं मिल पाया।
इस घटना की जानकारी मिलने पर बैंक के अधिकारियों ने थाना मनेंद्रगढ़ में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मनेंद्रगढ़-अंबिकापुर मार्ग पर जायसवाल पेट्रोल पंप के बगल में भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम स्थित है बैंक अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया गया है।
इस सूचना पर पुलिस ने तत्काल नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू की लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई। ऐसा कौन सा गिरोह है जो एटीएम को ही उखाड़ कर ले जाने की कोशिश कर रहा था। इसके लिए अब पुलिस मशक्कत करेगी कब तक सफलता मिलेगी देखने वाली बात है।