न्यूजीलैंड में हमलाः हमलावर से भिड़ने वाले अपने नागरिक को नैशनल अवॉर्ड देगा पाक

इस्लामाबाद . न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च स्थित मस्जिदों में हुई गोलीबारी से जहां दुनियाभर में रोष है वहीं, इस गम के बीच पाकिस्तान सरकार ने मस्जिद में हमलावर से भिड़ने वाले अपने एक नागरिक को मरणोपरांत नैशनल अवॉर्ड देने का फैसला किया है। मूल रूप से ऐबटाबाद के रहने वाले और पेशे से प्रफेसर नईम राशिद अल नूर मस्जिद में हमलावर से भिड़ गए थे, जिस दौरान उन्हें गोली मार दी गई थी। बीते शुक्रवार की इस घटना में 50 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।
प्रधानमंत्री इमरान खान ने मृतक के परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की और नईम को अवॉर्ड देने का फैसला किया है। इमरान ने रविवार को ट्वीट किया, ‘ क्राइस्टचर्च में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तानी पीड़ित के परिवार के साथ हम खड़े हैं। पाकिस्तान को मियां नईम राशिद पर गर्व है जो श्वेद आतंकवादी पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उन्हें जान गंवानी पड़ी। उनके साहस को सम्मानित करते हुए राष्ट्रीय अवॉर्ड दिया जाएगा।’
मृतकों में राशिद का 22 साल का बेटा तल्हा नईम भी शामिल है जिसने सिविल इंजिनियरिंग की थी। घटना में घायल नईम की शनिवार को अस्पताल में मौत हो गई। उधर, पाकिस्तान विदेश कार्यालय ने रविवार को 9 पाकिस्तानी नागरिकों की मौत की पुष्टि की।
उल्लेखनीय है कि 28 साल के बंदूकधारी हमलावर ब्रेंटन टैरेंट ने घटनास्थल की लाइव स्ट्रीमिंग की थी। इस घटना ने न्यू जीलैंड के लोगों को हैरान कर दिया जो देश विश्व में शांति के लिए जाना जाता है।