
रायपुर। छत्तीसगढ़ एंटी टेररिस्ट स्क्वाड-ATS ने पिछले महिने रायपुर से तीन बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया था। एटीएस ने इन तीनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके पासपोर्ट निरस्त करवा दिए हैं। इसके साथ ही फर्जी आधार कार्ड और वोटर आईडी को भी रद्द करने के आदेश दे दिए हैं।
बता दें कि तीनों बंगलादेशी मोहम्मद इस्माइल, शेख अकबर और शेख साजन को 8 फ़रवरी को मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे थे, जहां से वे फर्जी दस्तावेजों के सहारे इराक भागने की फिराक में थे। इसी दौरान एटीएस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। ये तीनों भाई हैं और रायपुर से मुंबई एयरपोर्ट गए थे।
एटीएस की जांच में सामने आया कि ये तीनों बांग्लादेशियों ने रायपुर में मोहम्मद आरिफ नाम के व्यक्ति की मदद से आधार कार्ड, वोटर आईडी और पासपोर्ट बनवाकर देश छोड़कर भागने के फिराक मे थे। वहीं
शेख अली बांग्लादेशी घुसपैठियों को फर्जी दस्तावेज के जरिए उन्हें खाड़ी देशों में भेजने का काम कर रहा था। फिलहाल वह फरार है। एटीएस की जांच में यह भी पता चला कि साल 2017 से यह गिरोह फर्जी दस्तावेजों के जरिए यह काम कर रहा था।