अंबिकापुर बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के साथ अत्यचार को लेकर पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन चल रहा है, इसी कड़ी में आज अंबिकापुर के गांधी चौक में धरना प्रदर्शन कर आक्रोश रैली निकाला गया। आपको बता दे कि सनातन सुरक्षा मंच के द्वारा अंबिकापुर शहर के विभिन्न वर्गों के लोग अंबिकापुर के गांधी चौक में इकट्ठा होकर धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें यह कहा गया की बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार जाने के बाद से हिंदुओं पर लगातर अत्यचार हो रहे हैं और इस अत्यचार के विरोध में आज धरना प्रदर्शन के साथ आक्रोष रैली निकलकर कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया है। इधर सनातन सुरक्षा मंच के पदाधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर भारत सरकार को कूटनीति के साथ ही अन्य माध्यमों से बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाएं जिससे कि हिंदुओं की रक्षा हो सके।
छत्तीसगढ़ को मिली 15 हजार नए PM आवासों की सौगात, जाने किस क्षेत्र में बनेंगे आवास