विधानसभा- बालौदाबाजार घटना पर विपक्ष ने लाया स्थगन, भूपेश बघेल ने कहा- बालौदाबाजार घटना के लिए विष्णु सरकार जिम्मेदार, षड्यंत्र पूर्वक किया जा रहा काम
रायपुर –
छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष ने बलौदा बाज़ार आगजनी मामले पर स्थगन प्रस्ताव लाया है, वही इस चर्चा की शुरुआत पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने की, जिस पर सत्ता पक्ष की ओर से पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने आपत्ति जताई है, चंद्राकर ने कहा की बलौदबाजार मामले की न्यायिक जांच चल रही है। इसलिए इस मामले पर विधानसभा में चर्चा उचित नहीं है, इसी के सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोक झोंक हुई, और हंगामा भी मच गया,
दरअसल बालौदाबाजार घटना पर विपक्ष ने स्थगन लाया, स्थगन प्रस्ताव पर अपनी बात रखते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि 10 जून को कलेक्ट्रेड ,एसपी ऑफिस मे आगजनी हुई,जैतखाम को नुकसान पहुंचाया गया ,उसके बाद सतनामी समाज आक्रोषित हुआ,,बिहार के तीन मजदूरों की गिरफ्तारी हुई , समाज मे असंतोष फैला ,शासन प्रशासन् को जानकारी दी गई , लेकिन सरकार सोया रहा ,समाज के लोग मान ही नहीं रहे थे की कोई मजदूर रोजी ना मिलने से इस प्रकार की घटना करे वही ,समाज ने सीबीआई जांच की मांग रखी थी,लोग सुबह 10 बजे से आगजनी की घटना से पहले इकट्ठा हो गए थे ,एसपी अधिकारी सभी आख बंद कर देखते रहे,,लोग इकट्ठा हुए सब देख रहे थे ,कोई ज्ञापन लेने भी नहीं आए ,एसपी ,कलेक्टर की भूमिका संदिग्ध है ,घटना जब घटी ,पुलिस अपना जान बचा कर भागे ,आईजी ,डीजी रायपुर मे बैठे रहे है ,क्या फोर्स नहीं भेज सकते है ,इसके लिए विष्णु सरकार जिम्मेदार है ,आज तक इस प्रकार की घटना कही नही हुई है ,घटना के बाद जो मिलते थे उन्हे उठाकर ले जा रहे थे ,कांग्रेस नेता ,समाज के प्रमुख लोगो को गिरफ्तार कियाजा रहा ,दुर्भावनावस पुलिस काम कर रहे है ,षड्यंत्र पूर्वक काम किया जा रहा है
छत्तीसगढ़ के होटल में भी संचालक की पहचान उजागर हो :बीजेपी..