विधानसभा मानसून सत्र : समापन के साथ अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुआ सत्र, विस अध्यक्ष ने नये सदस्यों की सराहना की, अजय चंद्राकर रहे सबसे सजग सदस्य
रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज 26 जुलाई को समापन के साथ अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने अपने समापन भाषण में कहा कि पांच दिनों तक चले सत्र में कुल पांच बैठकें हुई, जिसमें सारगर्भित चर्चा हुई. उन्होंने नये सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि नए सदस्यों ने दिखा दिया कि यह विधानसभा भी ऐसे ही जीवंत रहेगा. विधायक अजय चंद्राकर को उन्होंने सबसे सजग सदस्य बताया और कहा कि चंद्राकर पूरे सत्र में हर दिन एक घंटे पहले आए और एक घंटे बाद तक रहे, नये सदस्यों को उनसे सीखना चाहिए.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह ने अपने समापन भाषण में कहा कि पहली बार बने मंत्रियों में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का परफॉर्मेंस बहुत अच्छा रहा, उन्होंने काफी प्रभावित किया। विस अध्यक्ष ने पहली बार जो मंत्री बने हैं उन्हें बधाई दी। उन्होंने नये सदस्यों के लिए कहा कि कुछ सदस्य सुशांत शुक्ला, भावना बोहरा, अनुज शर्मा, हर्षिता, राघवेन्द्र सिंह ने भी अच्छा परफॉर्मेंस किया. साथ ही उन्होंने नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत कार्यों की भी सराहना की. उन्होंने विधानसभा के सभी सदस्यों से अपील की कि वे “एक पेड़ मां के नाम” अभियान को अपने-अपने विधानसभा में चलाएं.
दिसंबर के दूसरे-तीसरे हफ्ते में हो सकता है अगला सत्र
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस सत्र में 31 घंटे 19 मिनट चर्चा हुई, जिसमें 27 प्रश्नों पर चर्चा की गई. प्रति बैठक में 193 प्रश्न रहे, यह ऐतिहासिक है. मानसून सत्र में इतने प्रश्न कभी नहीं पूछे गए. 96 प्रतिशत प्रश्न ऑनलाइन पूछे गए. 367 ध्यानाकर्षण लगे, जिसमें 22 ग्राह्य की गई. शून्य काल की 70 में से 29 ग्राह्य हुई. अनुपूरक बजट पर 22 घंटे की चर्चा हुई. 9 अशासकीय संकल्प अग्राह्य और 5 पर चर्चा हुई. आगामी सत्र दिसंबर के दूसरे और तीसरे हफ्ते में कराए जाने की संभावना है. सीएम से इसकी प्रारंभिक चर्चा हुई है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा सबको मिलकर करना होगा काम
नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत ने सत्र समापन के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह को बधाई दी. उन्होंने नए सदस्यों से कहा कि अभी आप नए हैं, अगली बार आपको परेशान करेंगे. 5 दिनों के सत्र में 4 स्थगन को सुना है. नेता प्रतिपक्ष ने सभी मंत्रियों और सदन के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा, छत्तीसगढ़ की सेवा हम सबको मिलकर करनी है. उन्होंने कहा, पांच दिन के सत्र में हमारे चार स्थगन को पूरी तरह सुना. आपने चर्चा का पूरा अवसर दिया. हम भले ही पक्ष विपक्ष के हों, लेकिन हम सभी को मिल जुलकर छत्तीसगढ़ के विकास के लिए काम करना है.