असम: पति का सिर काट थैली में लेकर पहुंची पुलिस थाने, किया सरेंडर
लखीमपुर
असम के लखीमपुर इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब एक महिला अपने पति का कटा हुआ सर एक प्लास्टिक की थैली में लेकर पहुंची और सरेंडर कर दिया। इस महिला ने अपनी पति की हत्या कबूलने के साथ आरोप लगाया है कि वह नशा करके मारपीट किया करता था। महिला को न्यायिक हिरासत में भेजकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 मई को यह महिला लखीमपुर में पुलिस स्टेशन पहुंची और कहा, ‘वह मेरे साथ मारपीट करता था, कभी-कभी कुल्हाड़ी से मारकर घायल भी कर देता था। मैंने उसे छोड़ना चाहा लेकिन बच्चों की वजह से ऐसा नहीं कर पाई। लेकिन मुझे उसकी हत्या करनी पड़ी, वरना वह मुझे मार डालता।’
पुलिस का कहना है, ‘महिला ने माना है कि रोज-रोज होने वाली मारपीट से बचने के लिए गुस्से में आकर उसने यह हत्या की है। हम मामले की आगे जांच कर रहे हैं। महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।’