उत्तरप्रदेशबड़ी खबर
ज्ञानवापी मस्जिद में ASI सर्वे रहेगा जारी, हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज करते हुए कहा- न्याय के लिए यह जरूरी

उत्तर प्रदेश। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद पर गुरुवार को बड़ा फैसला सुनाया। कोर्ट ने अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी की याचिका को खारिज करते हुए ज्ञानवापी मस्जिद के ASI सर्वे को जारी रखने का फैसला सुनाया है।
दरअसल, 21 जुलाई को वाराणसी जिला जज ने ज्ञानवापी के ASI सर्वे का आदेश दिया था। मुस्लिम पक्ष ने पहले सुप्रीम कोर्ट फिर हाईकोर्ट में ASI सर्वे के फैसले को चुनौती दी थी। अब हाईकोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा, न्यायहित में ASI का सर्वे जरूरी है। कुछ शर्तों के तहत इसे लागू करने की आवश्यकता है।