छत्तीसगढ़ब्यूरोक्रेट्सब्रेकिंग न्यूज़
रायपुर एम्स में इलाज के दौरान एएसआई की मौत, पढ़िए पूरा मामला
रायपुर। राजधानी रायपुर के कबीर नगर थाना में पदस्थ एक एएसआई की मौत हो गई। शुक्रवार को बुखार और सांस लेने में तकलीफ के बाद 55 वर्षीय उत्तरा कुमार नेताम को एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। एम्स में उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था, लेकिन अभी रिपोर्ट नहीं आई है। आज सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बीमारी को देखते हुए कोरोना संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है। अब रिपोर्ट मिलने के बाद ही इसकी पुष्टि होगी।
पुलिस के आलाधिकारियों ने बताया कि, तबियत खराब होने पर एएसआई उत्तरा कुमार नेताम 30 अगस्त से छुट्टी पर थे। शुक्रवार को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया था। आज इलाज के दौरान उनकी मौत हुई है. उनका कोरोना टेस्ट हुआ है। रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।