रायपुर। असानी चक्रवात (Asani cyclone) का ख़तरा लगातार बढ़ता जा रहा है जिसे लेकर मौसम विभाग (weather department) ने भी अलर्ट (Alert) जारी कर दिया है। इस चक्रवात (cyclone) की वजह से मौसम (Weather) में बदलाव (Changes) भी देखने मिल रहा है। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के तटीय इलाकों में बारिश शुरु हो चुकी है। वहीँ तीन राज्यों में इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार असानी आज बंगाल (Bangal) के तट से टकराएगा। समुद्रीय इलाकों में जाने से लोगों को रोका गया है।
चक्रवात यहां से 300 किमी दूर ओडिशा तट या फिर 400 किमी दूर आंध्रप्रदेश के तट से टकराने की संभावना है। तट पर पहुंचने के 24 घंटे के भीतर तूफान कमजोर हो जाएगा। मौसम विभाग की ओर से राहत की खबर यह है कि असानी तूफान का छत्तीसगढ़ पर व्यापक असर होने की संभावना कम है।
हालांकि तूफान आने से एक दिन पहले ही राजधानी समेत प्रदेशभर में बादलों के कारण दोपहर का तापमान एक से डेढ़ डिग्री तक गिर गया। मंगलवार को भी अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट आएगी। प्रदेश में दक्षिण से नमी युक्त हवा आ रही है, इसकी वजह से बस्तर और लगे हुए रायपुर-दुर्ग संभागों में घने तथा शेष प्रदेश में हल्के बादल आ सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। तूफानी हवा या अंधड़ की संभावना भी कम है।