बादल छंटते ही प्रदेश के कई हिस्सों में होगी बारिश
रायपुर। प्रदेश में दो दिशाओं से आने वाली हवा की वजह से छाए बादलों के कारण नीचे गया तापमान फिर बढ़ने लगा है और अगले तीन दिनों में तापमान चालीस तक पहुंचने की संभावना है। हालांकि गर्मी का असर बस्तर में नहीं रहेगा और वहां बादल और बौछार की स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण और पश्चिम से आ रही हवा की वजह से मध्य हिस्से में बादल छाए थे और कुछ इलाकों में बूंदा-बांदी भी हुई थी मगर अब यह सिस्टम खत्म हो चुका है और अगले तीन दिनों तक तापमान बढ़ते क्रम नें रहने की संभावना है।
वर्तमान में एक ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा तटीय उड़ीसा के उपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। दूसरा ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा अंदरूनी उत्तरी उड़ीसा के ऊपर 3.1 किलोमीटर से 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है मगर इसका असर मौसम को अधिक प्रभावित नहीं करेगा। बस्तर संभाग के छोड़ सभी संभागों में अगले चैबीस घंटे में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।
अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि संभावित है। साथ प्रदेश में अगले 3 दिन में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री वृद्धि होने का अनुमान है। शुक्रवार को रायपुर का पारा बढ़कर 38. 2 और बिलासपुर का 38.0 एवं पेंड्रा का 37.1, अंबिकापुर-जगदलपुर 35.5 तथा दुर्ग का अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।