
रायपुरः छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने दावा किया है कि भाजपा नगरीय निकायों के अधिकांश सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनाव को गंभीरता से लेकर लड़ा है और जनता के सामने ‘अटल विश्वास पत्र’ पेश किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 13 महीनों में नगरीय निकायों के लिए प्रतिबद्धता से काम किया है। अरूण साव ने कहा कि नामांकन रैली, कार्यकर्ता सम्मेलन और रोड शो में जनता का जबरदस्त उत्साह दिखा है इसलिए चुनाव के परिणाम भाजपा के पक्ष में होंगे।
गौरतलब हो कि राज्य के दस नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायतों के लिए 11 फरवरी को मतदान हुआ था। मतो की गिनती कल होगी। उम्मीद की जा रही है कि कल दोपहर तक नतीजे सामने आ जायेंगे।