रायपुर में 25 जुलाई को होनी वाली थल सेना भर्ती परीक्षा स्थगित, जानिए वजह

रायपुर। थल सेना भर्ती के लिए रविवार 25 जुलाई को होने वाली लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। इसके लिए रायपुर स्थित कलिंगा यूनिवर्सिटी में सेंटर बनाया गया था। बताया जा रहा है कि केंद्र की ओर से पत्र आने के बाद आनन-फानन में इसे स्थगित किए जाने की सूचना दी गई है। इसके पीछे कोरोना के बढ़ते प्रभाव को माना जा रहा है। हालांकि परीक्षा में शामिल होने के लिए सरगुजा और बस्तर के कई परीक्षार्थी राजधानी के लिए निकल पड़े थे।
राज्य के विभिन्न जिलों से करीब 1400 परीक्षार्थी इसमें शामिल होने वाले थे। रोजगार अधिकारी एआर लॉरी ने बताया कि परीक्षा स्थगित होने की वजह से उन्हें पता नहीं है, लेकिन सेना के दफ्तर से उन्हें इसकी सूचना शुक्रवार शाम करीब शाम 4.30 बजे मिली। सेना के असिस्टेंट रिक्रूटमेंट आफिसर शिवराम सैनी ने कहा कि उन्हें भी केंद्र सरकार से इसका पत्र दोपहर को मिला। कहा कि कोविड के बढ़ते प्रभाव की वजह से परीक्षा टाली गई है।