बिहार। राजधानी पटना में सेना के एक जवान की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना कंकरबाग थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड ब्रिज के पास की बताई जा रही है जो कि एक भीड़भाड़ वाला इलाका है।
राजधानी के कंकरबाग में गुरुवार सुबह लगभग 4 बजे बाइक सवार दो लोगों ने लूट के प्रयास के दौरान सेना के एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि सेना का जवान बबलू कुमार पटना के कुम्हारार इलाके का रहने वाला था। बबलू अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार में किराया पर रहता था। वह मुख्य रूप से वैशाली जिले के राघोपुर का रहने वाला है वह अरुणाचल प्रदेश मे तौनात था। जवान बबलू छुट्टी लेकर अपने घर आया हुआ था।
आज सुबह वह अपने भाई के साथ पाटलिपुत्र स्टेशन बाइक से जा रहा था, इसी दौरान पुरानी बायपास कंकरबाग में बाइक सवार दो युवकों ने पहले ओवर टेक करके गाड़ी रोकी और पटना जंक्शन का पता पूछा जैसे ही जवान रुका पीछे से उसके सर में गोली मार दी। गोली लगने के बाद घटना स्थल पर ही जवान बबूल की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बबलू को गोली मरने के बाद उसके भाई को भी गोली मारनी चाही लेकिन वो भाग गया। इस घटना को लेकर एसएसपी पटना मानवजीत सिंह ढिल्लों के अनुसार सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।