
ऊधमपुर। जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर में भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में घायल दोनों पायलटों की मौत हो गयी. दुर्घटना मंगलवार सुबह हुई. बताया गया है कि ऊधमपुर जिला के शिव घर धार क्षेत्र में सेना के चीता हेलीकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग करवानी पड़ी. चॉपर में सवार दोनों पायलट गंभीर रूप से घायल हो गये. इन्हें तत्काल ऊधमपुर के कमांड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान पायलटों ने दम तोड़ दिया. इस मामले की जानकारी रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने दी है.
GOC-in-C, Northern Command, Lt Gen YK Joshi and all ranks salute the bravehearts Major Rohit Kumar & Major Anuj Rajput who made the supreme sacrifice in the line of duty on Sept 21 at Patnitop & offer deepest condolences to their families: Northern Command, Indian Army pic.twitter.com/LPsrJEFQqc
— ANI (@ANI) September 21, 2021
अधिकारियों ने बताया कि 16 कॉर्प्स के मुख्याय नगरोटा से उड़ान भरने के बाद सुबह 10:30 से 10:45 के बीच हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. आर्मी एविएशन कॉर्प्स का चीता हेलीकॉप्टर ट्रेनिंग उड़ान पर था. रक्षा विभाग के उत्तरी कमान के एक प्रवक्ता ने कहा कि सेना इस पर बयान जारी करेगी. वहीं, जिला के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि पुलिस पार्टी को दुर्घटनास्थल पर भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिस जगह दुर्घटना हुई है, वह सुदूरवर्ती और दुरूह क्षेत्र है. इसलिए राहत कार्य शुरू करने में थोड़ी देर होगी.
रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सबसे पहले स्थानीय ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर को देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी. ग्रामीणों ने ही बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हेलीकॉप्टर से दोनों पायलटों को निकाला और उन्हें अस्पताल भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान दोनों पायलटों ने दम तोड़ दिया.