कश्मीर। अनंतनाग में दो आतंकियों को मार गिराने में मदद करने वाले मिलिट्री का कॉम्बैट डॉग Zoom गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। इस देशभक्त कुत्ते को दो गोलियां ली हैं। जूम का इलाज श्रीनगर के आर्मी वेटरीनरी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। देश भर से इस बहादुर कुत्ते के लिए लोग प्रार्थना कर रहे हैं।
बेल्जियन मैलिनॉय (Belgian Malinois) ब्रीड के ढाई साल के Zoom आर्मी के 15वें कॉर्प्स के साथ पिछले दस महीनों से काम कर रहा है। यह लड़ाकू कुत्ता सेना की असॉल्ट टीम का हिस्सा है। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि Zoom की हालत गंभीर है। Zoom की ट्रेनिंग सिर्फ और सिर्फ आतंकियों को पकड़ने और मार गिराने के लिए की गई है।
जूम ने अनंतनाग के तंगपावास इलाके के एक घर में छिपे दो आतंकियों को खोजा। उसके बाद उनपर अचानक हमला कर दिया। वो भी चुपके से। क्योंकि आतंकी फौजियों के आने की राह देख रहे थे। उन्हें इस बहादुर सैनिक के हमले की उम्मीद ही नहीं थी। Zoom के अचानक हमले से आतंकी घबरा गए। ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। दो गोलियां जूम को भी लग गईं। लेकिन उसने एक भी आतंकी को छोड़ा नहीं। क्योंकि आतंकी मुठभेड़ के समय आम लोगों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे थे। ताकि फौजियों का ध्यान बांटा जा सके। रेड टीम ने दोनों आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया।