हथियारबंद डकैतो नें किसान परिवार को बंधक बना,की 6 लाख की डकैती!
Armed dacoits held the farmer family hostage, the robbery of 6 lakhs!

हिमांशु/राजधानी रायपुर से लगे खरोरा क्षेत्र के केवराडीह गांव में एक बड़ी डकैती की वारदात हो गई..6 से 7 नकाबपोश हथियारबंद डकैतों ने किसान राधेलाल भारद्वाज के घर में घुसकर परिवार को बंधक बना लिया और 6 लाख नकदी के साथ सोने-चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए।
देर रात हुई वारदात…
बताया जा रहा आधी रात को डकैत घर में घुसकर परिवार वालों को बंधक बनाया उनके हाथ-पैर बांधकर पिस्टल निकालकर डराया धमकाया. उसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस डकैतों की तलाश में कई मार्गो पर नाके बंदी कर जाँच में जुटी है!
वहीँ मामले को लेकर पुलिस कप्तान लाल उमेद सिँह का कहना है आरोपियों की शिनाख्त के लिए cctv फुटेज खंगाल रहे है.. जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे!