
अंबिकापुर। जिले के मणिपुर चौकी क्षेत्र से महज 100 मीटर की दूरी पर सीतापुर थाना क्षेत्र के उडुमकेला की रहने वाली नाबालिग की नग्न अवस्था में लाश मिलने की गुत्थी पुलिस ने सुलझाते जाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इस बारे में सरगुजा पुलिस ने जांच टीम गठित करते हुए फॉरेंसिक टीम ,साइबर सेल की मदद से पुलिस की टीम अलग-अलग इलाकों में संदेहियों की पतासाजी में जुटी हुई थी।इसी दौरान रायगढ़ से नव दंपत्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो आरोपी रेशम लाल राठिया तथा उसकी पत्नी सीमा राठिया रायगढ़ जिला के रहने वाले थेवही अंबिकापुर में मृतिका के साथ एक ही जगह पर काम किया करते थे।
घटना के दिन आरोपी रेशम लाल ने पीड़िता के साथ गलत संबंध बनाने को कहा जो पीडिता के मना करने पर आरोपी ने उसके साथ जबरन गलत संबंध बनाया। जो पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने परिजन व सहेलियों को बताने की बात कहने पर आरोपी और उसकी पत्नी सीमा के द्वारा मिलकर मृतिका का गला दबाकर हत्या कर दिया। इधर पुलिस ने आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड के लिए न्यायालय में पेश किया गया है जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।